Explosion in school premises in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में गुरुवार को एक निजी स्कूल परिसर में हीलियम गैस सिलेंडर और गुब्बारे में विस्फोट होने से 33 स्कूली छात्रों सहित लगभग 37 लोग घायल हो गए। गुब्बारे में हवा भरने के लिए हीलियम गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। अचानक सिलेंडर और गुब्बारा फट गया।
उन्होंने बताया कि अचानक सिलेंडर और गुब्बारा फट गया, जिससे गुब्बारे भरने का काम कर रहे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शर्मा ने बताया कि दोपहर के भोजन के समय मैदान में खेल रहे स्कूल के करीब 33 बच्चे इसकी चपेट में आ गए और उन्हें मामूली चोटें आईं।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 33 बच्चों में से 11 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि अन्य बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गुब्बारे किसी कार्यक्रम के लिए थे लेकिन उनमें हवा भरने के लिए स्कूल परिसर को कैसे मुहैया कराया गया, इसकी जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)