पंजाब। Amritsar Golden Temple blast : अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर सोमवार सुबह एक और धमाका हुआ। इससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों में दहशत फैल गई। हालांकि इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ है। रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पंजाब पुलिस ने हेरिटेज स्ट्रीट के पास अमृतसर विस्फोट स्थल पर फ्लैग मार्च किया।
अमृतसर में पिछले 30 घंटे में 2 धमाके हुए। डीजीपी ने कहा कि जहां धमाका हुआ, वहां से आईडी या डेटोनेटर बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है। पुलिस ने कहा कि धमाकों की जांच की जा रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)