पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि प्रतिबंधित संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान में बुधवार को सागरपुर गांव के निकट पहाड़ी स्थित माओवादियों के एक बंकर से 25 केन बम, पुलिस वर्दी, बड़ी मात्रा में वायर, रॉकेट लांचर का ऊपरी हिस्सा और एक खाली सिलेंडर बरामद किया गया। सर्च अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और स्थानीय पुलिस के जवान शामिल थे।