महाराष्ट्र में सीमांत किसानों को राहत, सबसे बड़ी ऋणमाफी की घोषणा

रविवार, 4 जून 2017 (08:02 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में कृषि ऋणमाफी अब तक की सबसे बड़ी माफी होगी, वहीं कुछ किसान नेताओं ने कहा कि वे अपनी हड़ताल समाप्त नहीं कर रहे हैं।
 
फड़णवीस ने किसान नेताओं के साथ देर रात तक चली बैठक के बाद सुबह आयोजित संवाददाता सम्मेलन कहा कि सरकार सीमांत किसानों के ऋण माफ करेगी और इससे विदर्भ तथा मराठवाड़ा में 80 प्रतिशत ऐसे किसानों को लाभ होगा।
 
प्रदर्शनकारी किसानों में से जब कुछ वर्गों ने आंदोलन वापस लेने से इंकार किया तो फड़णवीस ने आरोप लगाया कि किसानों का इस्तेमाल कर कुछ लोग राज्य में अराजकता उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं। 
 
उन्होंने विपक्षी कांग्रेस और राकांपा का नाम लिए बिना कहा कि हम अधिकतर मांगों पर सहमत हो गए हैं। कुछ लोगों का एजेंडा तय है। वे राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न करना चाहते हैं और इसलिए वे हड़ताल समाप्त नहीं करना चाहते। 
 
उन्होंने कहा कि आत्महत्या के खतरे वाले क्षेत्रों के किसानों के लिए यह पहली ऋणमाफी होगी। राज्य में किसी भी राज्य ने किसानों को पूर्ण ऋणमाफी नहीं दी है। फड़णवीस ने एक ट्वीट में कहा कि ऋणमाफी योजना की रूपरेखा तय करने के लिए सरकार ने एक समिति का गठन करने का निर्णय किया है।
 
उन्होंने कहा कि एक समिति का गठन किया जाएगा जिससे कि ऋणमाफी के तौर-तरीकों पर निर्णय किया जा सके और इससे यह सुनिश्चित होगा कि जरूरतमंद किसान बाकी न रह जाएं जबकि गलत व्यक्तियों को लाभ मिल जाए। जैसा कि पूर्व की ऋणमाफी में हुआ। समिति में किसानों के भी प्रतिनिधि होंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें