फरीदाबाद के पटाखा बाजार में भीषण आग, 230 दुकानें खाक

मंगलवार, 21 अक्टूबर 2014 (19:43 IST)
फरीदाबाद। दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एक पटाखा बाजार में लगी भीषण की वजह से यहां पर लगी 230  से ज्यादा दुकाने जलकर खाक हो गईं। यह आग मंगलवार को देर शाम लगी, जिस पर काबू पाने में दमकल की गाड़ियों को डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। अभी तक इस भयावह अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 
फरीदाबाद। दिल्ली से सटे फरीदाबाद के एक पटाखा बाजार में लगी भीषण की वजह से यहां पर लगी 230 से ज्यादा दुकाने जलकर खाक हो गईं। यह आग मंगलवार को देर शाम लगी, जिस पर काबू पाने में दमकल की गाड़ियों को डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। अभी तक इस भयावह अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 
 
यहां के एनआई दशहरा मैदान पर लगी 230 दुकानें लगीं थी, जो पूरी तरह आग की चपेट में आ गईं। आशंका जाहिर की गई है कि शार्ट सर्किट के कारण यह पटाखा बाजार जलकर खाक हो गया। 
 
इस भीषण आग की वजह से दशहरा मैदान के आसपास खड़ी 20 गाड़ियां भी जल गईंं। दीपावली के मद्देनजर दशहरा मैदान पर बड़ी संख्या में लोगों के इंतजार में पटाखों की दुकानें सजाई जा रहीं थी। खरीदार आते, उसके पहले पूरे पटाखा बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। यह हादसा दिवाली के ठीक 2 दिन पहले हुआ।
 
दशहरा मैदान पर लगे इस पटाखा मार्केट में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे और न ही मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद था। चूंकि आज 'धनतेरस' का पर्व था, लिहाजा सड़कों पर भी काफी भीड़ थी। यही कारण है कि करीब 20 दमकल की गाड़ियों को घटना स्थल तक पहुंचने में काफी वक्त लगा। 
 
दुकानों में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जरूर जाहिर की है। हालांकि इस भीषण अग्निकांड में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर घटना स्थल पर एंबुलेंस तैयार कर रखी हुई हैं लेकिन अभी तक कोई भी उपचार के लिए इन तक नहीं पहुंचा है।
 
फरीदाबाद के दशहरा मैदान पर जब आग लगी थी, तब पटाखे फूट रहे हैं, चिंन्गरियां निकल रही हैं और पटाखों की लगातार आवाजें आ रही थी। पूरे आसमान धुंए का गुबार साफ देखा जा सकता था। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें