UP के एटा में करंट से किसान की मौत, खेत में गया था पानी लगाने

Webdunia
रविवार, 15 मई 2022 (13:31 IST)
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र में रविवार को एक किसान की हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।किसान अपने खेत में पानी लगाने के लिए ट्यूबेल पर गया था।

पुलिस ने यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी (जलेसर) इरफान खान ने बताया कि नगला धनीराम गांव में 35 वर्षीय किसान योगेश अपने खेत में पानी लगाने के लिए ट्यूबेल पर गया था और जैसे ही उसने पंप चालू करने के लिए तार लगाया, हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

खान के मुताबिक, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसान की मौत की सूचना पर गांव पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (भालू) के जिला अध्यक्ष पंकज ठाकुर ने शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।

किसान रामपाल ने बताया कि क्षेत्र में कई दिनों से हाईवोल्टेज की समस्या सता रही है, जिससे अक्सर किसानों के सबमर्सिबल  पंप, घरों की लाइटें और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब होते रहते हैं।(भाषा)
File photo

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख