पुलिस सूत्रों ने बताया कि फतेहगंज क्षेत्र के पियार गांव निवासी 34 वर्षीय किसान वीरेन्द्र त्रिपाठी ने करीब सात माह पूर्व एक फाइनेंस कंपनी से कर्ज लेकर ट्रैक्टर खरीदा था। फसल अच्छी नहीं होने पर पैसे के अभाव के चलते वह समय पर ट्रैक्टर की किश्त नहीं चुका पा रहा था। किश्त नहीं देने पर फाइनेंस कंपनी वाले किसान से हाल ही में ट्रेक्टर छीन कर ले गए।