महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल : नासिक में एपीएमसी रही बंद

सोमवार, 5 जून 2017 (19:37 IST)
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में सभी 15 कृषि उत्पाद बाजार कमेटियां (एपीएमसी) सोमवार को किसानों की राज्यव्यापी हड़ताल के पांचवें दिन बंद रही। नासिक राज्य में फल और सब्जी उत्पादन का बड़ा केंद्र है और देश में प्याज का सबसे बड़ा उत्पादक है।
 
हड़ताल का समन्वय कर रहे किसान क्रांति मोर्चा द्वारा बुलाई गई बैठक में वरिष्ठ कृषि विशेषज्ञ डॉ. बुधाजी मलिक ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को गुमराह कर रही है और सभी मांगों के पूरे होने तक हड़ताल जारी रहेगी।
 
पुलिस ने नासिक में किसान क्रांति मोर्चा के 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। कार्यकर्ता विक्रेताओं से अपनी दुकानें कथित तौर पर बंद करने को कह रहे थे। राकांपा नेता और जिले में पिंपलगांव बसवंत एपीएमसी के अध्यक्ष दिलीप बांकर ने कहा कि सभी 15 एपीएमसी आज बंद रहे। पिंपलगांव और लासलगांव एपीएमसी में प्याज की बोली नहीं लगी।
 
खबरों में कहा गया है कि किसानों ने चांदवाड़ तहसील के दुगांव में दूध और सब्जियों को सड़कों पर फेंक दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें