जयपुर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (FIR against Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham) के खिलाफ राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस बागेश्वर बाबा के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले को स्वत: संज्ञान लेते हुए कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि उदयपुर के गांधी मैदान में बृहस्पतिवार को आयोजित एक 'धर्म सभा' कार्यक्रम के दौरान उनके कथित भड़काऊ भाषण को लेकर हाथीपोल थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक धीरेन्द्र शास्त्री के संबोधन से शहर के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसी कारण पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
हरे झंडों को भगवा में बदलो : कार्यक्रम में शास्त्री ने कथित तौर पर कहा था कि कुंभलगढ़ में 100 हरे झंडे हैं, जिन्हें भगवा से बदला जाना है। यह भगवा का देश है न कि 'हरा' का। उदयपुर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए धर्म के आधार पर द्वेष को बढ़ावा देने आरोप में शास्त्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए के तहत मामला दर्ज किया।
बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार को उदयपुर में एक धर्मसभा को संबोधित करते मुस्लिम कट्टरपंथियों के हाथों मारे गए कन्हैया लाल टेलर हत्याकांड का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि एक कन्हैया भले ही धोखे से हमारे बीच से चला गया हो। लेकिन अब हर घर में कन्हैया होगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने के चलते उदयपुर में ही कट्टरपंथियों ने कन्हैया की गला रेत कर हत्या कर दी थी।
5 लोग गिरफ्तार : इस बीच, उदयपुर के केलवाड़ा इलाके में 5 लोगों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब उन्होंने कुंभलगढ़ में एक धार्मिक स्थान पर झंडे हटाने और उनकी जगह भगवा झंडे लगाने की कोशिश की। केलवाड़ा थाना (राजसमंद) के थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि आरोपियों को कुंभलगढ़ शहर के पास एक धार्मिक स्थल पर झंडे हटाने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया। (एजेंसी/वेबदुनिया)