किताब पर बवाल, ओवैसी की शिकायत पर वसीम रिजवी के खिलाफ मामला

गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (11:19 IST)
हैदराबाद। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी की शिकायत पर उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ उनकी पुस्तक में आपत्तिजनक सामग्रियों के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए यहां एक मामला दर्ज किया गया है।
 
रिजवी और उनके सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 153 ए (धर्म के आधार पर लोगों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 295 ए (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक आस्था का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करना) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
ओवैसी ने बुधवार को हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार के पास रिजवी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि हिंदी में लिखी गई किताब में इस्लाम और उसके अनुयायियों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि किताब की सामग्री और आपत्तिजनक बयानों को उन लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के मकसद से लिखा गया है जो पैगंबर मोहम्मद के अनुयायी हैं और इस्लाम के सिद्धांतों को मानने वाले हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी