SAIL के बोकारो इस्पात संयंत्र में आग, कोई भी हताहत नहीं

शुक्रवार, 30 जून 2023 (12:03 IST)
SAIL: झारखंड में भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के बोकारो संयंत्र में इस्पात पिघलाने वाली एक इकाई में आग लग गई। इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने शुक्रवार तड़के यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल वाहनों को तैनात किया गया है।
 
बोकारो इस्पात संयंत्र के मुख्य संचार अधिकारी मणिकांत धन ने बताया कि एसएमएस दो (इस्पात पिघलाने वाली इकाई) में धातु रिसाव की सूचना है जिसके कारण आग लगी है। दमकलकर्मी तैनात हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। विस्तृत विवरण का इंतजार है।

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। यह घटना गर्म धातु के रिसाव के कारण गुरुवार रात 11 बजे हुई। संयंत्र के एक अधिकारी ने कहा कि घटना के वक्त वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। गौरतलब है कि करीब 10,000 एकड़ में फैले इस संयंत्र में करीब 1,000 कर्मचारी हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी