24 घंटे के भीतर दिल्ली में दूसरा बड़ा अग्निकांड, प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग

शनिवार, 14 मई 2022 (23:18 IST)
नई दिल्ली। देश की राजधानी में 24 घंटे के भीतर दूसरा बड़ी आग लगने की घटना सामने आई है। शुक्रवार को मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग में 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिस पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड सहित एनडीआरएफ की टीम को कई घंटों की जद्दोजहद करनी पड़ी। 
 
अब शनिवार को नरेला स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर मिल रही है। आग की सूचना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां पहुंची गई हैं, जो आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। जान-माल नुकसान को लेकर अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई है। (symbolic photo)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी