नई दिल्ली के कमला मार्केट में भीषण आग

Webdunia
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (23:54 IST)
नई दिल्ली। मध्य दिल्ली की कमला मार्केट में मंगलवार को भयानक आग लग गई और इसने कई दुकानों और गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
 
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सोमवार रात करीब 1:05 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 25 अग्निशमन कर्मियों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। पुलिस ने बताया कि हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इसमें करीब 60 दुकानें और गोदाम जलकर नष्ट हो गए।
 
उन्होंने शार्ट-सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई है। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आज सुबह करीब 5:10 बजे आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस ने बताया कि इस बाजार में कूलर और उनके कलपुर्जे बेचने की दुकानें हैं। उन्होंने बताया कि घटना में हुए कुल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। (भाषा) 
 
अगला लेख