गोशाला में लगी भीषण आग, जिंदा जलीं 6 गायें

सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (16:44 IST)
धरमपुरी। गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है। यहां की नवीन पुनर्वास एक छोटी गोशाला में भीषण आग लग गई। इसमें 6 गायें जिंदा जल गईं।
 
भीषण आग को देखते हुए कुछ गायों को राहगीरों ने छुड़वाया। खबरों के मुताबिक यहां एक संत कुटिया बनाकर रहते थे। संत गायों के लिए चारा लेने गए थे, तभी कुटिया में आग लग गई।
 
यहां 8 से 10 गायें बंधी हुई थी। लोगों ने जब आग की लपटों को देखा तो तुरंत उन्हें बचाया। हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं लगाया जा सकता। खबरों के मुताबिक जांच जारी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी