दिल्ली AIIMS में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

बुधवार, 16 जून 2021 (23:45 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बुधवार रात आग लग गई ।
 
दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग अस्पताल की नौवीं मंजिल पर कंवर्जेंस ब्लॉक में लगी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
दमकल विभाग के अनुसार, घटना की सूचना रात करीब 10.30 बजे मिली और तुरंत 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चला है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी