कानपुर-झांसी पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग

मंगलवार, 4 अगस्त 2015 (14:21 IST)
कानपुर। कानपुर से झांसी जा रही पैसेंजर ट्रेन के इंजन में मंगलवार सुबह कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर चौरा और कालपी स्टेशनों के बीच आग लग गई। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
 
आग का कारण इंजन का टरबाइन फटना बताया जा रहा है। इस कारण कानपुर झांसी के बीच करीब डेढ़ घंटे तक रेल यातायात पर असर पड़ा। रेलवे ने घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।
 
झांसी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नीरज भटनागर ने बताया कि कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर चौरा और कालपी स्टेशन के बीच झांसी पैसेंजर ट्रेन के इंजन में टरबाइन फटने से इंजन में अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब नौ बजे के आसपास की है।
 
उन्होंने बताया कि ट्रेन चालक ने तुरंत रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया और रेलवे का स्टाफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
 
सूत्रों ने बताया कि ट्रेन के इंजन में आग लगने की खबर सुनकर ट्रेन के यात्री ट्रेन से बाहर निकल गए और अफरातफरी मच गई।
 
भटनागर ने बताया कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। इस हादसे के कारण करीब डेढ़ घंटे तक रेल यातायात रोक दिया गया जो बाद में बहाल हो गया और इंजन बदलकर ट्रेन को झांसी के लिए रवाना कर दिया गया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें