हैदराबाद। तेलंगाना के वारंगल जिले में बुधवार को पटाखा बनाने की एक फैक्टरी में भयंकर आग लगने से कम से कम 10 मजदूरों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि वारंगल शहर के बाहरी इलाके में कोतिलिंगाला में सुबह करीब 11 बजे आग लगी। इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है।
बचाव अभियान की निगरानी कर रही वारंगल (ग्रामीण) की जिलाधीश एम. हरिता ने घटनास्थल से फोन पर कहा कि दुर्घटनास्थल से 10 शव बरामद किए गए हैं। 2 घायलों को निकाला गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि दमकल की 6 गाड़ियों को काम पर लगाया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है। 3 मृतक इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों की पहचान करने की कोशिशें की जा रही हैं।
प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। विस्तृत जांच चल रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि आग लगने के बाद उन्होंने बड़े धमाकों की आवाज सुनी थी। (भाषा)