पणजी। गोवा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद यहां हवाई अड्डे पर पिछले महीने विमानों की आवाजाही इस साल अप्रैल की तुलना में 12 गुना बढ़ी है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा कि यह वास्को स्थित आईएनएस हंसा बेस पर स्थित हवाई अड्डे पर स्थिति सामान्य होने का संकेत है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने सोमवार को ट्विटर पर एक चार्ट साझा किया जिसमें यह दर्शाया गया है कि गोवा हवाई अड्डे पर अप्रैल में 27 विमानों की आवाजाही हुई, मई में 59, जून में 265 और जुलाई में बढ़कर 318 हो गई है।
प्राधिकरण ने ट्वीट किया कि एएआई के गोवा हवाई अड्डे पर 20 अप्रैल से धीरे-धीरे विमानों की आवाजाही बढ़ी है। अप्रैल में 27 उड़ानों की तुलना में जुलाई में विमानों की आवाजाही 12 गुना बढ़ गई। कोविड-19 के मद्देनजर हमारा लक्ष्य जितनी जल्दी हो सके, भारतीय नागरिक उड्डयन को वापस पटरी पर लाना है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गोवा में सोमवार तक कोविड-19 के 11,994 मामले थे और 111 लोगों की इससे जान भी गई है। (भाषा)