इस बीच अब तक अच्छी बारिश से महरूम हाड़ौती अंचल की तरफ मानसून ने रुख किया। इस कारण झालावाड, बूंदी, कोटा आदि इलाकों में भी झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है। डग में करीब 12 इंच, गंगधार व बकानी में आठ इंच बारिश हुई। उधर बारां के छबड़ा में 7 इंच बारिश हुई।
प्रदेश में बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री पी पी चौधरी ने आज पाली, जालौर और सिरोही जिले का हवाई दौरा कर रही है। गत एक सप्ताह से हो रही बारिश से पाली, जालौर, और सिरोही पहले से ही बाढ़ की चपेट में है जहां अब तक सैकडों लोग बाढ़ में फंसे हुए है। इसके अलावा बाडमेर, जोधपुर, चितौड़गढ़, उदयपुर में भी भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए।