श्रीनगर में कोहरे के कारण उड़ानें प्रभावित

शनिवार, 26 नवंबर 2016 (13:51 IST)
श्रीनगर। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को घने कोहरे के कारण हवाई यातायात प्रभावित रहा और सुबह की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। 
 
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि कम दृश्यता के कारण हवाई अड्डे पर अभी तक कोई भी विमानों की आवाजाही नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि काफी घने कोहरे के कारण दृश्यता के स्तर में गिरावट आने से हवाई यातायात के सुचारु होने की उम्मीद कम है। 
 
उन्होंने बताया कि आसमान साफ होने और कोहरा न होने के कारण शुक्रवार को सभी उड़ानें सुचारु रूप से संचालित हुई थी। श्रीनगर हवाई अड्डे पर पिछले दस दिनों से खराब दृश्यता के कारण हवाई यातायात प्रभावित है। इसके कारण पहले से यात्रा का कार्यक्रम बनाने वाले लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कुछ लोग हालांकि आसामान के साफ होने की प्रतीक्षा करने के बजाय जम्मू तक की यात्रा सड़क मार्ग के जरिए कर रहे हैं।
  
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि बारिश या बर्फबारी होने पर ही दृश्यता की स्थिति में सुधार होगा, तभी कोहरा भी छंट सकता है। इस बीच जम्मू कश्मीर से राज्यसभा के तीन सांसदों ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात कर ऐसे इंतजाम करने का अनुरोध किया जिससे कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ानों का संचालन हो सके। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें