बेंगलोर। भारत घूमने आए एक ऑस्ट्रेलियाई दंपत्ति के साथ कुछ लोगों ने दुव्यर्वहार किया। आरोप है कि उन्होंने अपने पैर पर हिन्दू देवी का टैटू गुदवा लिया था, इसके बाद लोगों ने पर्यटकों से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप में दुव्यर्वहार किया।
खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया से भारत आए तक़रीबन 23 साल के मैथ्यू गॉरडन अपनी दोस्त एमिली के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे तब अचानक वहां मौजूद कुछ दूसरे युवक उनके आसपास इकट्ठा होकर चिल्लाने लगे। इस दम्पत्ति ने अपने एक स्थानीय मित्र को फोन करके बुलाया लेकिन इसी बीच झगड़ा होते देख किसी के फोन करने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई।