मध्यप्रदेश में किसानों को मिलेगी पेंशन, कमलनाथ की बड़ी सौगात

Webdunia
शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (19:56 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार जल्द ही किसानों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। सरकार 60 साल की उम्र वाले किसान को हर महीने एक हजार रुपए पेंशन देने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों के लिए पेंशन योजना का प्रस्ताव बनाने के लिए अफसरों को निर्देश दिए। 
 
 
मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग की बैठक के दौरान अफसरों को इसके निर्देश दिए। कमलनाथ सरकार के किसानों के पेंशन देने की योजना के दांव को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा मास्टर कार्ड माना जा रहा है। सरकार के इस फैसले का फायदा प्रदेश के करीब 10 लाख किसानों को मिलेगा। 
 
सरकार के इस फैसले के सामने सबसे बड़ी चुनौती पेंशन योजना के बजट से जुड़ी होगा। एक अनुमान के मुताबिक पेंशन योजना के लिए सरकार के बजट पर 1200 करोड़ का बोझ पड़ेगा। इससे पहले मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार ने किसानों के कर्ज माफी के ऐलान के बाद सरकार पर करीब 34 से 36 हजार करोड़ का बोझ पड़ने वाला है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख