पूर्व IPS संजीव भट्ट को 20 साल की जेल, अदालत ने इस मामले में ठहराया दोषी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (16:28 IST)
Former IPS officer Sanjeev Bhatt gets 20 years jail : गुजरात में बनासकांठा जिले के पालनपुर की एक सत्र अदालत ने पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को एक वकील को फंसाने के लिए मादक पदार्थ रखने संबंधी 1996 के मामले में गुरुवार को 20 साल जेल की सजा सुनाई। भट्ट हिरासत में मौत के मामले में पहले से ही सलाखों के पीछे हैं। भट्ट को राजस्थान के एक वकील को झूठा फंसाने का दोषी ठहराया गया था।
ALSO READ: BJP पर लगा आईपीएस अधिकारी को खालिस्तानी कहने का आरोप, ममता ने साधा निशाना
जिला पुलिस ने यह दावा किया था कि उसने पालनपुर के एक होटल के उस कमरे से मादक पदार्थ जब्त किया था जहां वकील रह रहे थे। भट्ट को 2015 में भारतीय पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। उस समय वह बनासकांठा जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे।
ALSO READ: पूर्व IPS संजीव भट्ट को ताउम्र काटनी होगी जेल की सजा, निचली अदालत के फैसले को हाई कोर्ट ने रखा बरकरार
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेएन ठक्कर ने भट्ट को स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत बुधवार को दोषी ठहराया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी