दिल्ली के द्वारका में रहने वाले जयंतसिंह की सात वर्षीय बेटी आद्यासिंह को डेंगू के इलाज के लिए पहले राकलैंड में दाखिल कराया गया था। बाद में उसे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में आद्या के इलाज का 16 लाख रुपए का भारी भरकम बिल वसूला और उसकी जान भी नहीं बची। आद्या के इलाज के बिल में चार लाख रुपए की राशि तो दवाई की थी। उसके इलाज के लिए अस्पताल ने जो बिल बनाया उसमें 2700 दस्ताने, 660 सिरिंज और 900 गाउन की राशि भी शामिल गई। दो लाख 17 हजार रुपए जांच के नाम पर लिए गए।