आंध्र : सड़क दुर्घटना में चार पुलिसकर्मियों की मौत

मंगलवार, 24 अगस्त 2021 (00:13 IST)
अमरावती। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में पलासा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सोमवार को एक  सड़क दुर्घटना में एक उप-निरीक्षक समेत 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक एक लॉरी ने पुलिस जीप को उस समय टक्कर मार दी जब वह मुड़ रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान के कृष्णुडु (एसआई), वाई बाबू राव और पी एंटनी (हेड कांस्टेबल) के अलावा पी जनार्दन राव (कांस्टेबल-चालक) के रूप में हुई है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीजी सवांग ने कहा कि सशस्त्र रिजर्व बल के उप निरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल भैरी सारंगापुरम गांव में सेना के एक जवान का शव उनके परिवार को सौंपकर श्रीकाकुलम लौट रहे थे।

डीजीपी ने विशाखापत्तनम क्षेत्र के उप महानिरीक्षक और श्रीकाकुलम जिले के पुलिस अधीक्षक को दुर्घटना की विस्तृत जांच करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक प्रकट किया है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी