राज्य की परिवहन विभाग की मंत्री श्रीमती शीला कुमारी ने बताया कि रक्षाबंधन पर महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा सुरक्षित सफर के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। राजधानी में कुल 125 सिटी सर्विस की बसें हैं। इनमें 70 बसें सीएनजी और 14 इलेक्ट्रिक बसें हैं। महिलाओं एवं युवतियों के लिए इन सभी बसों में राखी के दिन बस सेवा पूरी तरह फ्री रहेगी।