मंत्री से पंगा लेने वाली महिला एसपी संगीता कालिया का किया तबादला

शनिवार, 28 नवंबर 2015 (15:23 IST)
पानीपत। फतेहाबाद में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में अवैध शराब के मामले को लेकर अनिल विज और फतेहाबाद की एसपी संगीता कालिया के बीच में टकराव हो गया। इस टकराव के चलते मंत्री विज ने कहा 'गेट आउट', महिला SP ने कहा-नहीं जाऊंगी। इसके बाद विज उक्त बैठक से उठकर चले गए। उनके साथ सभी नेता भी चले गए। लेकिन अब खबर यह आ रही है कि हरियाणा सरकार ने फतेहाबाद की एसपी संगीता कालिया का तबादला कर दिया है।
इस घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा वो एसपी की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे क्योंकि एसपी अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभा रही हैं। इस पूरी घटना के बाद फरीदाबाद की एसपी संगीता ने मंत्री अनिल विज के खिलाफ हरियाणा के डीजीपी से शिकायत की है।
 
इससे पहले अनिल विज ने आज ही ट्वीट कर कहा कि काम न करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ मेरी जंग जारी रहेगी। प्रशासन के सताए लोगों को इन्साफ दिलाने के लिए मैं कोई भी कीमत चुकाने और कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं। उधर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इस पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है। अभी मुझे उसकी रिपोर्ट लेनी है उसके बाद ही कुछ कहेंगे।
 
गौरतलब है कि हरियाणा के फतेहाबाद में कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान शुक्रवार को हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज और एसपी संगीता मौजूद थीं। यहां एक व्यक्ति ने नशीली चीजों की तस्करी का मामला उठाया। इस पर मंत्री विज ने एसपी से सवाल पूछा कि नशे पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही है? बहस इतनी बढ़ गई कि विज ने महिला एसपी से कहा- ‘गेट आउट’। एसपी भी अपनी बात पर अड़ गईं। उन्होंने कहा- ‘मैं नहीं जाऊंगी। आई विल नॉट लीव।’ इस पर मंत्रीजी ही अपने अफसरों और समर्थकों के साथ बैठक छोड़कर चले गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें