मुंबई। देश भर में गणेश चतुर्थी की धूमधाम शुरू हो गई है। इस मौके पर जानिए दुनिया की सबसे कीमती गणेश प्रतिमा के बारे में जो कि देखने में बेहद छोटे हैं, लेकिन इसकी कीमत 600 करोड़ रुपए है। एक अन्य गणेश मूर्ति की कीमत 500 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
गणेशजी की आकृति वाला यह हीरा दुनिया का अनोखा हीरा है। पेशे से हीरा कारोबारी आसोदरिया को यह हीरे की मूर्ति अब से करीब 14 साल पहले बेल्जियम से आए कच्चे हीरों की खेप में मिली थी। इन अनकट हीरों के ढेर को देखकर लोग तब चौंक गए जब उसमें भगवान गणेश की प्रतिमा नजर आई। 182.53 कैरेट के ये गणपति 36.50 ग्राम वजन के हैं।
गणेश जी की इस प्रतिमा को खरीदने के लिए दुनियाभर से लोगों ने बोली लगाई, लेकिन इसे नहीं बेचा गया। इसी तरह महाराष्ट्र में पूरी तरह सोने से बनी गणेश मूर्ति विराजमान है, जिसकी कीमत भी करीब 500 करोड़ आंकी गई है।