नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, DCW ने पुलिस से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट

Webdunia
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (23:00 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने जुलाई में एक केंद्रीय विद्यालय के शौचालय के अंदर 11 वर्षीय छात्रा से 2 वरिष्ठ छात्रों द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने के मामले में गुरुवार को पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी। जब लड़की ने मामले की शिकायत अपनी टीचर से की तो उसे बताया कि लड़कों को निष्कासित कर दिया है। इस तरह मामले को रफादफा कर दिया।

इसे गंभीर मामला करार देते हुए आयोग ने दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी कर मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी की प्रति और गिरफ्तारी के विवरण 10 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने को कहा है। आयोग के मुताबिक नाबालिग ने आरोप लगाया कि जुलाई में जब वह अपनी कक्षा में जा रही थी तो वह अपनी स्कूल के दो छात्रों से टकरा गई जो 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ते थे।

डीसीडब्ल्यू ने कहा कि छात्रा की शिकायत में कहा गया कि लड़कों ने उसे अपशब्द कहने शुरू कर दिए और उसे शौचालय के अंदर ले गए जहां कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया। आयोग ने कहा कि जब लड़की ने मामले की शिकायत अपनी टीचर से की तो उसे बताया गया कि लड़कों को निष्कासित कर दिया गया है और इस तरह मामले को रफादफा कर दिया गया। Edited by Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख