एसडीएम प्रतिपाल सिंह ने बताया कि गिन्नौर तहसील के रघुपुर पुख्ता गांव का एक किसान शुक्रवार शाम अपने खेत से बैलगाड़ी में मैंथा लेकर वापस आ रहा था तभी शाम को आसपास गंगा का पानी थोड़ा बढ़ गया था फिर अचानक बैलगाड़ी पलट गई और 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें गंगा का पानी भर गया था।