लाल हुआ गंगा का पानी, बिना डुबकी लगाए लौटे श्रद्धालु

गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (16:46 IST)
इलाहाबाद। बुधवार को संगम में गंगा जल का रंग अचानक लाल हो जाने से हड़कंप मच गया। सुबह तकरीबन 6 बजे के आसपास दारागंज स्थित मोरी गेट से संगम तक गंगा जल का रंग पूरी तरह से लाल हो गया और यमुना में किलाघाट के पास छ: सौ मीटर के दायरे में झाग दिखाई देने लगा।

संगम पर देशभर से श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं। गंगा जल का यह हाल देख काफी श्रद्धालु बिना डुबकी लगाए लौट गए। संगम पर मौजूद पंडा, घाटिया, नाविक भी यह नजारा देख हतप्रभ रह गए। गंगा में दर्जनभर मछलियां भी मरी मिलीं। माघ मेला प्रशासन भी गंगा जल के इस रंग को लेकर परेशान दिखा। मेले का आयोजन बेहद नजदीक है और अफसरों को समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए।


हर श्रद्धालु गंगा जल की यह स्थिति देख हतप्रभ हो गया। उधर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एसबी फ्रैंकलीन के मुताबिक सूचना मिलने के बाद संगम से गंगा जल का नमूना लिया गया है। इसकी रिपोर्ट आने में तीन दिन लगेंगे। बिना रिपोर्ट आए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें