कोलकाता। हो सकता है कि आपको भूत-प्रेतों के होने को लेकर ही यकीन नहीं रखते हों लेकिन कभी-कभी कुछेक ऐसी बातें सामने आती हैं जिनसे पता लगता है कि कुछ इंसानों की तरह ऐसे कामुक भूत भी होते हैं जो कि केवल महिलाओं के नाजुक अंगों से ही छेड़छाड़ करते हैं। बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के कुछेक गांवों में कुछ ऐसी ही डरावनी हरकतें होती हैं।
बता दें कि अलीपुरद्वार नामक शहर के पास गांवों में भूत होने का अहसास वहां की केवल महिलाओं को हुआ। यह ऐसा भूत है जो कि सिर्फ महिलाओं पर ही हमला करता है। कुछ दिनों पहले ही इस गांव में एक घटना हुई। जब एक महिला रात के करीब 11 बजे घर से बाहर निकली तो उसे लगा किसी काली परछाई ने उसे पकड़ लिया है। उसके शोर मचाने पर गांव वाले वहां पहुंचे तब तक वह भूत वहां से भाग निकला था।
लोगों ने इसी परछाई का नाम 'पिछला भूत' रखा, लेकिन ये कोई इकलौती घटना नहीं थी। इसके बाद ऐसी कई घटनाएं उस गांव में घटी। वहां की महिलाएं अब शाम होते ही घरों में बंद हो जाती हैं और पूरे गांव में इस भूत के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। हर आती-जाती परछाई से डरे ये गांव वाले अब तंत्र-मंत्र का सहारा लेने की सोच रहे हैं। हालांकि ये बात सही में अजीब है कि आखिर ऐसा कौन सा भूत है, जो सिर्फ औरतों पर ही हमला करता है और भीड़ देख कर गायब हो जाता है?