पुलिस सूत्रों ने बताया कि कपड़े की दुकान में सेल्स गर्ल की काम करने वाली एक युवती को उसकी सहेली ने गुरुवार को के.के.एस. कॉलेज के निकट बिपीन सिंह के मकान में बुलाया था। मकान में पहले से नशे की हालत में दो-तीन युवक थे जिन्होंने उसे को जबरन शराब पिलाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।