रक्षामंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर राज्य में पार्टी के मुख्य चुनाव प्रचारक होंगे, जहां कांग्रेस, एक क्षेत्रीय दल और आप चुनाव लड़ रही अन्य प्रमुख पार्टियां हैं। पर्रिकर के करीबी पारसेकर तब मुख्यमंत्री बने थे, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पर्रिकर को अपनी कैबिनेट में रक्षामंत्री के तौर पर शामिल कर लिया था। बहरहाल, राज्य के मामलों में पर्रिकर का अब भी दखल रहता है।