गोवा में 11वीं की किताब में छत्रपति शिवाजी पर छपी गलत जानकारी, HJS ने जताई नाराजगी

बुधवार, 19 फ़रवरी 2020 (23:43 IST)
पणजी। गोवा में एक दक्षिणपंथी हिंदुत्ववादी संगठन ने बुधवार को आरोप लगाया कि 11वीं कक्षा की एक पाठ्यपुस्तक में मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज को खराब संदर्भों में प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने इस विवादास्पद सामग्री को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की।
 
हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने कहा कि गोवा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पाठ्यपुस्तक में छत्रपति शिवाजी पर लिखी गई सामग्री पूरी तरह से गलत है।
 
बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अगर किताब में कुछ भी आपत्तिजनक है, तो इसे हटाया जा सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी की आज 390वीं जयंती है। शिवाजी का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी