शिवराज ने नकुलनाथ की घोषणा पर निशाना साधते हुए कहा कि नकुलनाथ जी कह रहे है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला वो अपने पैसों से बनावाएंगे और लगाएंगे। पहले अपमान करना और फिर पैसों की पावर दिखाना ये कांग्रेस प्रवृत्ति है,प्रकृति है,संस्कृति है। नाथ साहब छत्रपति शिवराजी महाराज के भक्तों में इतनी ताकत है वो इस कार्य के लिए अपने दम पर धन जमा कर सकते है।
इसके आगे नकुलनाथ ने शिवराज पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज जी आपका विकास मॉडल छिंदवाड़ा में स्वागत है,परन्तु आप जिस तरह से छत्रपति महाराज जी के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेंकने आ रहे है वह गलत है। छत्रपति शिवाजी महाराज हमारी आस्था के प्रतीक है आपका उनके नाम को राजनीति के लिए प्रयोग करना उचित नहीं ।