सूचना पाकर हंसराजपुर पुलिस चौकी के प्रभारी दरोगा सुधाकर राय व दीवान रघुवंश राय ने अंबेडकर मोड़ पर ट्रैक्टर को रोका और चालक तथा वाहन सवार एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया। जांच में पता चला कि ट्रैक्टर पर लदे हुए बोरे सरकारी दुकान के चावल-गेहूं के हैं। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे इस अनाज को बेचने जा रहे थे।