कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर ने बुधवार को यहां किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की। फुंडकर ने बताया कि राज्य सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुए किसानों को मुआवजा देने के लिए चर्चा की है। ओलावृष्टि से राज्य के 16 जिलों के 61 तालुकों के 1800 गांवों के किसान प्रभावित हुए हैं।