पुलिस उपायुक्त (माधापुर संभाग) के विश्व प्रसाद ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे आरसी पुरम इलाके की शाखा में करीब चार लोग घुस आए और उन्होंने कर्मियों से कहा कि वे मुद्रा विनिमय की जांच करना चाहते हैं और बाद में बंदूक का भय दिखाकर धमकी दी और सोना लेकर एक चार-पहिया वाहन में फरार हो गए।