तमिलनाडु में 2.30 करोड़ रुपए का सोना बरामद

रविवार, 1 जनवरी 2017 (18:30 IST)
रामेश्वरम। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने रविवार को 2.30 करोड़ रुपए की कीमत के 8.3 किलोग्राम के सोने के बिस्कुट जब्त किए और 1 व्यक्ति को हिरासत में लिया। यह सोना श्रीलंका से तस्करी करके लाया गया था।
पुलिस के अनुसार,  डीआरआई के वरिष्ठ अधिकारियों के 3 सदस्यीय दल ने पहले से मिली सूचना के आधार पर मदुरै-रामेश्वरम् राजमार्ग पर रोका और उसकी तलाशी की जिसके बाद सोने की बरामदगी की गई।
 
अधिकारियों ने 31 साल के मुजीबुर रहमान को हिरासत में लिया। रहमान इस कार में अकेले था। वह उचिपुली के निकट एनमानमकोंडन गांव का निवासी है। पुलिस का कहना है कि सोने के बिस्कुट श्रीलंका से तस्करी करके लाए गए थे। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें