भागलपुर में कोयला लदी मालगाड़ी बेपटरी

शनिवार, 1 अक्टूबर 2016 (11:30 IST)
भागलपुर। बिहार में पूर्व रेलवे के मालदह रेल मंडल के ललमटिया-कहलगांव रेलखंड पर शनिवार सुबह कोयले लदी मालगाड़ी के 2 इंजन और 2 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण कोयले की आपूर्ति प्रभावित हो गई। 
 
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि ईस्ट सेंट्रल कोलफील्ड (ईसीएल) के ललमटिया कोयला खदान से कोयला लेकर राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की बाढ़ इकाई जा रही एक मालगाड़ी का 2 इंजन और 2 डिब्बे कलहलगांव स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए। दुर्घटना के कारण ललमटिया कोयला खदान से एनटीपीसी की कहलगांव और बाढ़ इकाई में कोयले की आपूर्ति बाधित हो गई है। 
 
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अभियंताओं के दल के साथ मौके पर पहुंचकर रेल यातायात को बहाल कराने के प्रयास में लगे हैं। दुर्घटना के कारण करीब डेढ़ मीटर रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें