2 मालगाड़ियों में भीषण टक्कर, 9 डिब्बे पलटे, रेल यातायात प्रभावित

Webdunia
गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 (13:08 IST)
सुलतानपुर। उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर में गुरुवार सुबह वाराणसी से आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी की वाराणसी की तरफ जा रही खाली मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इस हादसे में मालगाड़ी के 9 डिब्बे पलट गए एवं कई अन्य पटरी से उतर गए। दोनों मालगाड़ियों के चालक घायल हुए हैं, इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
हादसे में लखनऊ-वाराणसी एवं अयोध्या-प्रयागराज रेलवे मार्ग बाधित हो गए। कुछ डिब्बों को अलग कर उन्हें रेलवे स्टेशन पर ले जाया गया और रेलवे क्रासिंग को खाली कराया गया। लखनऊ-वाराणसी तथा अयोध्या-प्रयागराज मार्गों पर चलने वाली सभी ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
 
हादसे में रेलवे पटरी को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जेसीबी द्वारा पलटे डिब्बों को हटाने का कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि रेल यातायात सुचारू रूप से चालू होने में लगभग 7 से 8 घंटे लग सकते हैं।
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख