दिल्लीवासी अतिरिक्त कारें नहीं खरीदेंगे: गोपाल राय

शनिवार, 12 दिसंबर 2015 (09:08 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को कहा कि दिल्लीवासी इतने बेपरवाह नहीं हैं कि वे सम-विषम योजना के कारण अतिरिक्त कारें खरीदेंगे। एनजीटी ने इस योजना को लेकर ऐसी चिंता जताई है।
एनजीटी ने कहा कि इस योजना के कारण ऐसा भी हो सकता है कि लोग दो कारें खरीदनें लगें।
 
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘आप भोजन और आवास के बगैर जी सकते हैं, लेकिन सोते समय भी आपको सांस लेने की जरूरत पड़ेगी। मेरा मानना है कि दिल्लीवासी इतने बेपरवाह नहीं हैं कि वे ऐसा (अतिरिक्त कार खरीदना) करेंगे।’ उन्होंने 
 
कहा कि सम-विषम योजना की 15 दिनों के बाद समीक्षा की जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें