प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल की। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहनगर है और पिछले 9 अगस्त को इस अस्पताल में योगी दौरे पर गए थे। बताया जाता है कि 66 लाख रुपए का भुगतान रोके जाने के कारण संबंधित कंपनी ने अस्पताल को ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दी थी।
सूत्रों के अनुसार मेडिकल कालेज के नेहरू अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म का 66 लाख रुपए का भुगतान बकाया था, जिसके चलते गुरुवार शाम को फर्म ने अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक दी। गुरुवार से ही मेडिकल कालेज में जम्बो सिलेंडरों से गैस की आपूर्ति की जा रही है।