गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य निलंबित, जांच कमेटी का गठन

Webdunia
शनिवार, 12 अगस्त 2017 (23:29 IST)
गोरखपुर। उत्तरप्रदेश सरकार ने गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में बच्चों की अकाल मृत्यु पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए वहां के प्रिसिंपल को निलंबित कर दिया और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी के गठन की घोषणा की। 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर आए चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने माना कि ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हुई है, लेकिन बच्चों की मृत्यु का कारण और भी है।
टंडन ने कहा कि मामले में प्रारंभिक तौर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनने वाली जांच कमेटी की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (वार्ता)
अगला लेख