Madhya Pradesh Patwari Recruitment : मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा को राज्य सरकार की ओर से बनाई समिति ने क्लीन चिट दे दी है, जिसके बाद पटवारियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने पटवारी परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के निर्देश जारी कर दिए हैं।
खबरों के अनुसार, पटवारी भर्ती परीक्षा पर गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के निर्देश दिए थे और जांच के लिए कमेटी बनाई थी। अब जांच कमेटी ने पटवारी परीक्षा को क्लीन चिट दे दी है। जिसके बाद इसी महीने के अंत तक भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने की तैयारी है।
शासन ने यह निर्देश जस्टिस राजेंद्र वर्मा के एक सदस्यीय जांच आयोग की जांच रिपोर्ट के आधार पर दिए हैं, जिसमें परीक्षा में धांधली के आरोपों की पुष्टि नहीं पाई गई। जांच समिति ने प्रदेश सरकार को 31 जनवरी को करीब 70 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी थी। पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली का मामला पूरे देश में गरमाया था।