Tamil Nadu Governor TN Ravi News: तमिलनाडु के राज्यपाल टीएन रवि और डीएमके सरकार के बीच खींचतान एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। दरअसल, राज्यपाल रवि ने सोमवार को विधानसभा में अपना परंपरागत अभिभाषण शुरू करने के कुछ ही मिनटों बाद यह कहते हुए खत्म कर दिया कि वह अभिभाषण की सामग्री को लेकर सरकार से असहमत हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रगान का सम्मान नहीं करने के लिए द्रमुक सरकार की आलोचना की।
इस बीच, तमिलनाडु के विधानसभा अध्यक्ष अप्पावु ने तमिलनाडु के राज्यपाल की विधानसभा में की गई कुछ व्यक्तिगत टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है। राष्ट्रगान बजाने से जुड़े मामले में अप्पावु ने सदन के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रगान (राज्यपाल के अभिभाषण वाले दिन) सबसे आखिर में बजाया जाता है।
क्या कहना है राज्यपाल का : रवि ने सदन में इस साल के अपने पहले अभिभाषण के दौरान कहा कि राष्ट्रगान के प्रति उचित सम्मान दिखाने और इसे अभिभाषण की शुरुआत एवं अंत में बजाए जाने के उनके द्वारा बार-बार (राज्य सरकार से) किए गए अनुरोध और सलाह को नजरअंदाज कर दिया गया। विधानसभा में राज्यपाल के परंपरागत अभिभाषण के लिए सरकार ने 12 फरवरी को सदन की बैठक बुलाई थी।