उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों में जीएसटी विधेयक पर सर्वसम्मति थी। सोमवार को सदन ने सर्वसम्मति से इसे पारित किया। मैं इसके लिए सदन को धन्यवाद देता हूं। जीएसटी को एक जुलाई से लागू होने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस विधेयक पर चर्चा करने और उसे अनुमोदित करने के लिए शनिवार को तीन दिवसीय विशेष सत्र शुरू हुआ था।
सत्र के दौरान विधानसभा ने राज्य वस्तु एवं सेवा कर विधेयक समेत तीन विधेयक पारित किए। अन्य 2 विधेयकों में एक स्थानीय प्राधिकरणों को मुआवजा से संबंधित है। दूसरा वर्तमान कानूनों से संबधित है, जब एक जुलाई को जीएसटी प्रभाव में आ जाएगा तब ये कानून निरस्त हो जाएंगे। (वार्ता)