Gujarat Board 10th Result : 10वीं के नतीजे घोषित, 65.18 फीसदी छात्र रहे कामयाब

Webdunia
सोमवार, 6 जून 2022 (11:22 IST)
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने सोमवार को 10 वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट GSEB की आधिकारिक साइट gseb.org पर चेक कर सकते हैं। GSEB कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2022 28 मार्च से शुरु होकर 9 अप्रैल 2022 तक चली थी। राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई।

इस साल कुल पास प्रतिशत 65.18% रहा। वहीं, ये प्रतिशत 2020 की तुलना में अधिक है। 2020 में कुल 60.64 प्रतिशत छात्र ही इस परीक्षा में सफल हो पाए थे।

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं क्लास की परीक्षा में इस साल करीब 7,72,771 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 503726 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। पिछले साल 10वीं क्लास की परीक्षा में 100% छात्र-छात्राएं पास हुए थे।

दरअसल पिछले साल कोविड-19 के कारण परीक्षा को रद्द करना पड़ा था। जीएसईबी ने 4 जून को जीएसईबी 12वीं क्लास जनरल स्ट्रीम के परिणाम जारी किए थे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख