अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को 'भारत बंद' का समर्थन करने के लिए कांग्रेस पर हमला किया और इसके नेता राहुल गांधी से पूछा कि क्या उन्हें धनिये और मैथी के बीच का फर्क पता है। कांग्रेस ने कृषि संगठनों के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का नेतृत्व किया है।
रूपाणी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक बार कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की बैठक की थी और उनसे कहा था कि एपीएमसी से सब्जियों एवं फलों को हटाएं ताकि कीमतें नीचे आ सकें। अब जब हम किसानों को सशक्त बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं तो कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। लोग जवाब चाहते हैं कि पार्टी इस तरह का रुख क्यों अपना रही है? (भाषा)